ब्रह्मांड में सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है?

(Photos : NASA)

Deepak Verma
Aug 19, 2024

ब्रह्मांड के पैमाने पर ग्रह तो बहुत छोटी चीज है. हमारे सौरमंडल में ही, पृथ्वी से कई गुना बड़े ग्रह मौजूद हैं. लेकिन ब्रह्मांड में सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है?

बृहस्पति (Jupiter) सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है. यह एक गैस दानव है. बृहस्पति का द्रव्यमान सौरमंडल के सभी अन्य ग्रहों के संयुक्त द्रव्यमान से 2.5 गुना अधिक है.

ब्रह्मांड के सबसे बड़े ग्रह की बात करें तो ROXs 42Bb सबसे प्रमुख दावेदार है. इसके आगे बृहस्पति भी बौना मालूम पड़ता है.

ROXs 42Bb का द्रव्यमान बृहस्पति के द्रव्यमान का लगभग नौ गुना है और इसकी त्रिज्या बृहस्पति की त्रिज्या से लगभग 2.5 गुना है.

ROXs 42Bb पृथ्वी से लगभग 460 प्रकाश वर्ष दूर एक तारे की परिक्रमा करने वाला एक गैसीय विशालकाय ग्रह है.

वैज्ञानिकों ने ROXs 42Bb के बराबर आकार के तथा उससे भी बड़े पिंडों के बारे में भी पता लगा रखा है. हालांकि, उनकी डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन से पुष्टि नहीं हो सकी है.

VIEW ALL

Read Next Story