उलझती जा रही है ब्लैक होल की गुत्थी, दे रहा Physics के नियमों को चुनौती

Zee News Desk
Sep 04, 2024

अध्ययन

हाल ही में ब्लैक होल को लेकर नया अध्ययन सामने आया है जिसमें ब्लैक होल के Quantum Thermodynamics के बारे में जानकारी मिली है.

Highly Dense Objects

रिसर्च से ये पता चला है कि Highly Dense Objects ब्लैक होल के साथ थर्मोडायनामिक गुणों को साझा करती हैं.

Quantum Physics

डॉ. क्रिश्चियन कॉर्डा द्वारा किए गये इस रिसर्च में Quantum Physics और Mechanics के तत्वों का उपयोग किया गया है.

ब्लैक होल

फिजिक्स में सबसे महत्वपूर्ण और कठिन समस्याओं में से एक है ये समझना कि ब्लैक होल है क्या.

Horizon

ऐसा माना जाता है कि ब्लैक होल एक क्षितिज वाला पिंड(Horizon).

प्रभावित

आसान शब्दों में कहा जाए तो एक ऐसा सतह जिसके आगे कोई भी घटना किसी भी बाहरी को प्रभावित नहीं कर सकती.

निरालापन

ब्लैक होल के केंद्र में एक अलग सा निरालापन है. इसका मतलब एक ऐसा बिंदु जहां पर Infinity का होने का मतलब है फिजिक्स के सारे नियम फेल हो जाना.

VIEW ALL

Read Next Story