Black Hole के अंदर है एलियंस का जमावड़ा, जानें क्या कहती है Einstein की भविष्यवाणी?

Zee News Desk
Sep 19, 2024

लंबे समय से लोग रात में आसमान की ओर देखते हुए सोचते हैं कि क्या वाकई में Aliens होते हैं?

अब एक नई खोज सामने आई है जिससे इस सवाल के जवाब में काफी मदद मिल सकती है.

वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष से आने वाले कुछ तरंगों के बार में जानकारी हासिल की है जिससे इसकी जवाब मिल सकता है.

वैज्ञानिकों के अनुसार इन तरंगों का उपयोग ऐसे वाहनों के बारे में पता लगाने में मदद कर सकता है जो रहस्यमयी हैं.

ये तरंगें अंतरिक्ष और समय के विपरीत होकर गुजरती हैं. वैसे है जिस तरह की तरंगें ब्लैक होल द्वारा उत्पन्न होती हैं.

पहली बार इन तरंगों का सिद्धांत बनने पर Albert Einstein ने इसे अपनी Theory of Relativity में शामिल किया था.

जिसे बाद में 2016 में विलय हुए दो ब्लैक होल से एक संकेत के रूप में इनका पता लगाया गया था.

वैज्ञानिकों और लेखकों का मानना ​​है कि ऐसी तरंगें शायद अंतरिक्ष यान द्वारा बनाई गई होंगी. जिसमें वॉर्प ड्राइव का इस्तेमाल किया गया था.

ये Concept अभी भी काल्पनिक हैं इसलिए Gravitational Rays का विश्लेषण करने से बाहरी सभ्यताओं की खोज की नई उम्मीद जगी है.

VIEW ALL

Read Next Story