वैज्ञानिकों ने खोजा दूसरी दुनिया का रहस्य, कहा मरने के बाद भी ऐसे जिंदा रहते हैं लोग!

Zee News Desk
Sep 18, 2024

समय के शुरुआत से ही इंसान जीवन और मृत्यु के विषय पर विचार करता रहा है.

मृत्यु के बाद का जीवन आज भी वैज्ञानिकों के लिए रहस्य बना हुआ है, जिसका कोई ठोस सबूत नहीं है.

किसी की भी मौत को उसके जीवन के अंत के रुप में देखा जाता है. जीवन और मृत्यु को एक दूसरे के विपरीत माना जाता है.

शोध कर रहे Biologists के एक ग्रुप ने ये सुझाव दिया है जीवन और मौत के परे भी एक जीवन हो सकता है.

वैज्ञानिकों को दावा है कि अंग दान जैसी क्रियाएं दिखाती हैं कि मरने के बाद भी अंग और Cells कैसे काम करती रहती हैं.

The conversation में छपे लेख के अनुसार Multicellular entities ने जीवन और मृत्यु की पारंपरिक सीमाओं को पार करने में सक्षम बनाया है.

ऐसा इसलिए क्योंकि अंग दान ने ये दिखाया है कि इंसान के मरने बाद भी Cells काम करना जारी रखते हैं.

शोध से पता चलता है कि नई बहुकोशिकीय संरचनाएं बन सकती हैं जिन्हें ज़ेनोबॉट्स के रूप में जाना जाता है.

इंसानों में WBC आमतौर पर मरने के 60 घंटों के अंदर नष्ट हो जाता है. चूहों में कंकाल की muscle cells को मृत्यु के 14 दिनों के बाद जिंदा किया जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story