क्या होता है जब 2 ब्लैक होल आते हैं करीब? वैज्ञानिकों को मिली ब्रह्मांड के रहस्य की चाबी

Zee News Desk
Aug 28, 2024

सबूत

हम जहां भी देखते हैं सुपरमैसिव ब्लैक होल के विलय के सबूत देखते हैं.

प्रस्ताव

रिसर्चर्स की एक टीम ने प्रस्ताव दिया है कि डार्क मैटर का एक विशेष रूप इस ब्रह्मांडीय रहस्य को खोलने की चाबी हो सकता है.

सुपरमैसिव ब्लैक होल

सुपरमैसिव ब्लैक होल ब्रह्मांड के सबसे बड़े ब्लैक होल हैं. इनका वजन सूर्य से करीब सौ हजार गुना से लेकर कुछ सौ अरब गुना तक होता है.

आकाशगंगा

अंतरिक्ष में मौजूद हर आकाशगंगा में एक ऐसा सुपरमैसिव ब्लैक होल होता है.

रिसर्चर्स

हालांकि रिसर्चर्स को अभी ये पता नहीं है की विलय की प्रक्रिया कैसे आगे बढ़ती है.

विलय

दो ब्लैक होल को विलय करने के लिए, उन्हें एक दूसरे के करीब आना होगा.

दूरी

जब तक ब्लैक होल एक दूसरे से थोड़ी दूरी पर होते हैं, बस कुछ प्रकाश वर्ष, तब तक सारा मैटर साफ हो चुका होता है.

वास्तविक प्रकृति

ब्लैक होल हमें डार्क मैटर की वास्तविक प्रकृति को उजागर करने में मदद कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story