धूप से बचने के लिए कौन से रंग का छाता सबसे अच्छा?

(Photos : PTI)

हाय गर्मी!

देश में भीषण गर्मी पड़ रही है. अप्रैल के दौरान, कई इलाकों में रिकॉर्डतोड़ तापमान दर्ज हुआ. मई और जून में हाल और बुरा होने वाला है.

जलाएगा जून!

मई-जून में अल नीनो के चलते भयानक गर्मी पड़ने की आशंका है. 2024 अब तक का सबसे गर्म साल साबित हो सकता है.

छाते से बचाव

गर्मी से खुद को बचाने के लिए बहुत सारे लोग छाते का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन किस रंग का छाता बेस्ट है?

कलर अहम

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वैज्ञानिक ए. प्रसाद के मुताबिक, छाते का रंग गर्मी मैनेज करने में अहम भूमिका अदा करता है.

कौन सा बेस्ट?

मौसम विभाग के एक्सपर्ट के अनुसार, गर्मियों में काले रंग का छाता सबसे अच्छा होता है.

क्यों बेस्ट?

काले रंग का ज्यादा सूरज की रोशनी और गर्मी को अब्जॉर्ब कर सकता है. यह घातक अल्ट्रावायलेट किरणों को शरीर तक पहुंचने से रोक लेता है.

नो कलर्स

गर्मी में रंग-बिरंगे छाते का प्रयोग करने से बचें. वैज्ञानिकों के अनुसार, काला छाता गर्मी के खिलाफ कारगर बचाव है.

सबसे खराब कलर

सफेद रंग के छातों का इस्तेमाल तो बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. ये लाइट तो रिफ्लेक्ट करते ही हैं, UV किरणों को भी रोक नहीं पाते.

VIEW ALL

Read Next Story