सांप के जहर से कौन सी दवाइयां बनती हैं?

(AI Photo)

Deepak Verma
Aug 14, 2024

सांप का जहर

सांप का जहर बड़ा खतरनाक होता है. कई सांप तो इतने जहरीले होते हैं कि काट लें तो मौत तय है.

सांप का जहर कहां होता है?

सांपों के सिर में खास ग्रंथियां पाई जाती हैं जिनसे जहर निकलता है. सांप के लिए यह जहर न सिर्फ हथियार है, बल्कि रक्षा का तरीका भी.

जहर में क्या होता है?

सांप के जहर में प्रोटीन, एंजाइम, पेप्टाइड्स और अन्य बायोएक्टिव अणुओं का एक जटिल मिश्रण होता है. सबका जहर के असर में अपना-अपना योगदान है.

बनता है एंटीवेनम

सांप के जहर का यूज एंटीवेनम बनाने में होता है. घोड़े या भेड़ जैसे जानवरों को जहर की छोटी, नियंत्रित खुराक देकर इम्यून रिस्पांस को ट्रिगर किया जाता है. इससे एंटीबॉडी बनती हैं.

सांप के काटने का इलाज

इन एंटीबॉडी को फिर से इकट्ठा किया जाता है और एंटीवेनम बनाने के लिए शुद्ध किया जाता है. इससे इंसानों में सांप के काटने के जहर का प्रभावी ढंग से इलाज हो पाता है.

बनती हैं और भी दवाइयां

सांप के जहर से हाई ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारियों, लंबे समय के दर्द और कैंसर जैसी बीमारियों के लिए दवाइयां बनती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story