डायनासोर कितने साल तक जिंदा रहते थे?

(AI Image)

Deepak Verma
May 29, 2024

कब गायब हुए

डायनासोरकभी पृथ्वी पर एकछत्र राज करने वाले डायनासोर 6.5 करोड़ साल पहले अचानक विलुप्त हो गए थे. (AI Image)

कब मिला पहला सुराग

पहले डायनासोर जीवाश्म की खोज 19वीं सदी की शुरुआत में हुई थी. फिर उनके कंकाल दुनियाभर के म्यूजियमों की शोभा बढ़ाने लगे. (Photo: Houston & Florida Museum)

वैज्ञानिकों की रिसर्च

डायनासोर औसतन कितने साल जिंदा रहते थे? वैज्ञानिकों ने जीवाश्मों के आधार पर उनकी औसत उम्र का पता लगाया. (Photo : Berlin Museum)

उम्र पर अटकलें

बहुत सारे लोगों को लगता है कि डायनासोर इतने बड़े थे तो वे काफी लंबे समय तक जिंदा रहते होंगे. यह सच नहीं है. (AI Image)

डायनासोर की हड्डियों में ग्रोथ रिंग पाए जाते हैं, ठीक वैसे ही जैसे पेड़ के तने में मिलते हैं.

(AI Image)

औसत उम्र

कुछ शोध इशारा करते हैं कि सबसे बड़े सॉरोपॉड्स शायद 70-80 साल तक जीवित रहते थे. (AI Image)

T.rex का जीवनकाल

T.rex को सबसे भीमकाय डायनासोर माना जाता है. अमेरिकन म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री के अनुसार, उनकी औसत उम्र  20-28 साल के बीच थी. (AI Image)

VIEW ALL

Read Next Story