प्रकाश की गति सबसे तेज कहां होती है?

(AI Photo)

Deepak Verma
May 29, 2024

सबसे तेज गति

ब्रह्मांड में सबसे ज्यादा गति से चलने चीज प्रकाश (Light) है. फिजिक्स के नियम कहते हैं कि प्रकाश से तेज कोई नहीं चल सकता. (Photo : ESA)

प्रकाश की गति

निर्वात में, प्रकाश की गति 186,000 मील प्रति सेकेंड (करीब 3,00,000 किलोमीटर प्रति सेकेंड) होती है. इसे c से दर्शाया जाता है. (AI Photo)

यानी, प्रकाश एक घंटे में एक 100,00,00,000 किलोमीटर की दूरी तय करता है.

(Photo : ESA)

निर्वात क्या है?

अंतरिक्ष एक निर्वात (Vacuum) है. निर्वात वह जगह होती है जिसमें कोई पदार्थ नहीं होता. यह बिल्कुल खाली होता है. (Photo : NASA)

आदर्श निर्वात

हालांकि, आउटर स्पेस में परफेक्ट वैक्यूम नहीं है. वहां प्रति क्यूबिक मीटर पर हाइड्रोजन के कुछ अणु मिलते हैं. (Photo : NASA)

गति में बदलाव

प्रकाश हमेशा इतनी तेज गति से नहीं चलता. उसकी गति इस बात पर निर्भर करती है कि वह किस माध्‍यम में चल रहा है. (Photo : NASA)

पानी में प्रकाश

पानी के भीतर प्रकाश की चाल 225,000 किलोमीटर प्रति सेकेंड ही रह जाती है. (AI Photo)

कांच में प्रकाश

कांच में प्रकाश की रफ्तार 200,000 किलोमीटर प्रति सेकेंड होती है. (Photo : NASA)

हीरे में प्रकाश

हीरे में प्रकाश की गति बहुत धीमी हो जाती है. इसमें प्रकाश 125,000 किलोमीटर प्रति सेकेंड की स्पीड से आगे बढ़ता है. (Photo : NASA)

टाइम मशीन

ब्रह्मांड की इसी स्पीड लिमिट के कारण जब हम आकाश में किसी चीज को निहारते हैं, तो हम पुराने समय में देख रहे होते हैं. (Photo : NASA)

VIEW ALL

Read Next Story