क्या आप भी टाई पहनते हैं? साइंस का यह फैक्ट जानकर तौबा-तौबा कर लेंगे!

(AI Generated Images)

Deepak Verma
Jul 29, 2024

गले में टाई

नेकटाई को स्मार्टनेस और प्रोफेशनलिज्म का प्रतीक समझा जाता है, लेकिन यह आपकी सेहत के लिए ठीक नहीं.

ज्यादा रिस्की

टाई, शर्ट की आस्तीन की तुलना में डॉक्टर से मरीज तक बैक्टीरिया को ज्यादा ट्रांसमिट कर सकती हैं.

रिसर्च में पता चला

रिसर्च में यह भी पाया गया है कि बहुत ज्यादा टाइट टाई से आंखों पर दबाव बढ़ता है, जिससे शायद ग्लूकोमा का जोखिम बढ़ जाता है.

ब्लड फ्लो कम

2018 में की गई एक छोटी सी स्टडी में रिसर्चर्स ने पाया कि टाइट टाई से दिमाग में खून का फ्लो 7.5 प्रतिशत तक कम हो सकता है.

हालांकि, शरीर में दबाव में इस बदलाव को सुरक्षित रूप से काउंटर करने के तरीके हैं.

इन्हें ज्यादा खतरा

जिन लोगों को हेल्थ प्रॉब्लम्स हैं, ऐसे बदलावों से निपटने की उनकी क्षमता कम हो जाती है. जैसे कि जो लोग मोटे हैं, धूम्रपान करते हैं या जिन्हें हाई ब्लड प्रेशर है.

क्या करें

अगर आपको सिरदर्द, चक्कर आना या मिचली महसूस होने लगे, तो फौरन टाई उतार दें.

VIEW ALL

Read Next Story