क्या धरती को मिलने वाला है नया चांद? जानिए मिनी मून का अजीबो-गरीब रहस्य!

Zee News Desk
Sep 25, 2024

बहुत जल्द पृथ्वी को बस के आकार का एक नया चांद मिलने वाला है जो धरती का चक्कर लगाएगा.

2024 PT5 नामक एक एस्टोरॉयड इस हफ्ते पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश करेगा.

29 सितंबर से 25 नवंबर तक वहां अटका रहेगा और फिर सौर मंडल में गायब हो जाएगा.

ऐसी घटनाओं को विज्ञान में मिनी-मून कहा जाता है.

एटलस की रिपोर्ट के अनुसार यह मिनी-मून एक वास्तविक एस्टोरॉयड होने की संभावना है.

2024 पीटी5 नाम का यह एस्टोरॉयड जुलाई से ही पृथ्वी के आस-पास घूम रहा है.

इसकी संभावना बहुत ही कम है कि आप इस मिनी-मून को देख पाएंगे. इसे सिर्फ बड़ी दूरबीन की मदद से ही देखा जा सकता है.

यह मिनी मून धरती का करीब 65 दिनों तक चक्कर लगाने के बाद सौर मंडल में ही उड़ जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story