Einstein की सबसे महान खोज E=mc² का खुला रहस्य, जानें क्या है इसके पीछे का सच!

Zee News Desk
Sep 18, 2024

एक सदी से भी ज्यादा बीत गए जब आइंस्टीन ने मशहूर E=mc² की थ्योरी दी थी.

ये कहना सही होगा कि Einstein ने Physics में एक नए युग की शुरुआत कि थी. आइए जानते हैं कैसे.

इस Equation में E का मतलब Mass, M को c2 से मल्टीप्लाई करने के बराबर होती है, जहां C प्रकाश की गति के बराबर होता है.

थ्योरी के उदाहरण के तौर पर हम 10,000 kWh को एक घर की औसत सालाना बिजली खपत मान लेते हैं.

ऐसा होने पर Equivalent Energy 25 लाख वर्षों के लिए पर्याप्त ऊर्जा देगी.

आइंस्टीन ने 1905 में इस समीकरण को तैयार किया था. सवाल यह है कि आइंस्टीन इस Equation पर कैसे पहुंचे?

आइंस्टीन ने मैक्सवेल के Electro Magnetic Rays का अध्ययन किया था. जिसमें कहा गया था कि विद्युत चुम्बकीय तरंगें एक स्थिर गति C पर यात्रा करती हैं.

महत्वपूर्ण बात यह है कि आइंस्टीन पूरे ब्रह्मांड के लिए Mass Energy equivalence formula को सही ढंग से निकालने वाले पहले व्यक्ति थे.

यह थ्योरी उनके उनकी कल्पना की शक्ति और प्रवाह के खिलाफ सोचने के उनके साहस से निकली थी.

VIEW ALL

Read Next Story