ग्रह है या धधकता गोला! सूर्य से भी ज्यादा है इसका तापमान

(Photo : NASA)

Deepak Verma
Jun 20, 2024

'आग का गोला'

हमारे आकाशगंगा में एक ग्रह ऐसा भी है जिसका तापमान सूर्य की सतह से भी कहीं ज्यादा है. इस एक्सोप्लैनेट का नाम है Kepler-70b जिसे KOI-55 भी कहते हैं. (AI Generated Image)

कितना तापमान?

Kepler-70b अभी तक खोजे गए सबसे गर्म ग्रहों में से एक है. Kepler-70b का तापमान लगभग 6,800 डिग्री सेल्सियस है. सूर्य की सतह का तापमान लगभग 5,600 सेल्सियस है. (AI Generated Image)

कितना दूर

Kepler-70b हमारी पृथ्वी से करीब 3,600 प्रकाश वर्ष दूर है. इस एक्सोप्लैनेट को नंगी आंखों से नहीं देखा जा सकता. (AI Generated Image)

ग्रह का इतिहास

NASA के अनुसार, Kepler-70b कभी बृहस्पति के आकार का हुआ करता था. फिर इसने कुछ समय अपने तारे के भीतर बिताया जो अब मर चुका है. (AI Generated Image)

क्या है साइज?

आमतौर पर तारों के साथ उसके ग्रह भी मर जाते हैं लेकिन यह आग का गोला बचा रह गया. अब इसका आकार पृथ्वी के आधे से भी कम रह गया है. (AI Generated Image)

खात्मे की ओर

Kepler-70b की खोज 2011 में की गई थी. वैज्ञानिकों के अनुसार, धीरे-धीरे Kepler-70b वाष्पित हो रहा है, जल्द ही इसका अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. (AI Generated Image)

VIEW ALL

Read Next Story