ना करें खेतों में इस कीटनाशक का इस्तेमाल, दे सकता है जानलेवा बीमारियों को दावत

Zee News Desk
Sep 10, 2024

Weed

ग्लाइफोसेट दुनिया भर के खेतों में छिड़काव होने वाला सबसे व्यापक Weed नाशकों में से एक है.

Components

इन उत्पादों में आमतौर पर Glyphosate को अन्य Components के साथ मिलाया जाता है जो पौधों में ग्लाइफोसेट के absorption को बेहतर बनाने में मदद करते हैं.

चिपक

पौधे अपनी पत्तियों के माध्यम से ग्लाइफोसेट को absorb कर सकते हैं. यह मिट्टी से चिपक जाता है.

प्रवेश

पौधों पर छिड़काव करने पर Glyphosate कुछ समय के लिए हवा में रह सकता है लेकिन ग्लाइफोसेट कभी मिट्टी से हवा में प्रवेश नहीं करता है.

सतह

यह पानी में तब तक प्रवेश नहीं करता जब तक कि उसका छिड़काव पानी की सतह पर न किया जाए.

सावधानी

ग्लाइफोसेट का छिड़काव करने पर यह त्वचा और आंखों पर जा सकता है. इसलिए इसका इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें.

छिड़काव

जब आप पौधों पर ग्लाइफोसेट का छिड़काव करते हैं तो यह आपके सांस के माध्यम से शरीर के अंदर जा सकता है.

नुकसान

अगर बड़ी मात्रा में ग्लाइफोसेट निगल लिया जाए तो इससे उल्टी हो सकती है. साथ ही यह आंखों पर लगने से भारी नुकसान पहुंचा सकता है.

कैंसर

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई एजेंसियों ने ये पाया है कि Glyphosate गंभीर कैंसर का कारण भी बन सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story