मछलियां पानी कैसे पीती हैं?

Deepak Verma
Jun 18, 2024

मछलियों की प्यास

मछलियां तो पानी में ही रहती हैं तो क्या उन्हें प्यास नहीं लगती? जवाब इतना सीधा नहीं है.

मछलियों के प्रकार

मछलियां दो प्रकार की होती हैं- ताजे पानी में पाई जाने वाली और समुद्र में मिलने वाली.

ताजे पानी की मछली

ताजे पानी की मछलियां पानी नहीं पीतीं. उनका अधिकतर समय पानी को शरीर से बाहर फेंकने में जाता है.

समुद्री मछली

समुद्री मछलियां हमेशा प्यासी रहती हैं. वे लगातार पानी पीती रहती हैं. लेकिन उन्हें नमक से मुक्ति पानी पड़ती है.

कैसे पीती हैं पानी

समुद्री मछलियों के गलफड़ों में खास तरह की क्लोराइड कोशिकाएं होती हैं. ये छोटे पंपों की तरह काम करती हैं जो शरीर से लगातार नमक को बाहर निकालती रहती हैं.

समुद्री मछलियां बहुत कम पेशाब करती हैं. अगर कभी करती भी हैं तो पेशाब बेहद नमकीन होता है.

दोनों में फर्क

समुद्री मछलियों की तरह, ताजे पानी की मछलियों में भी क्लोराइड कोशिकाएं होती हैं. लेकिन ये बाहर निकालने के बजाय, शरीर में नमक को धकेलती हैं. 

VIEW ALL

Read Next Story