जानें कितने देशों के सैटेलाइट्स लगा रहे पृथ्वी का चक्कर, भारत भी नहीं है पीछे

Zee News Desk
Aug 27, 2024

सैटेलाइट

ऐसी नहीं है की सिर्फ भारत के एक्टिव सैटेलाइट ही पृथ्वी का चक्कर लगा रहै है.

देश

अंतरिक्ष में चीन, अमेरिका, UK, रूस, जापान, कनाडा, जर्मनी के अलावा अन्य देशों के भी सैटैलाइट मौजूद है.

अमेरिका

हालांकि अंतरिक्ष में अमेरिका के सबसे ज्यादा सैटेलाइट्स मौजूद हैं जिनकी संख्या 2804 है.

भारत

अमेरिका की तुलना में भारत के सैटेलाइट्स जरुर कम हैं लेकिन भारत ज्यादा पीछे नहीं है.

एक्टिव सैटेलाइट

हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान ISRO ने बताया की भारत के 61 सैटैलाइट्स इस समय पृथ्वी का चक्कर लगा रहे हैं.

देशों की पहुंच

2023 के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के लगभग 91 देशों की पहुंच अंतरिक्ष तक पहुंच चुकी है.

कितने सैटेलाइट?

आंकड़ों की बात करें तो दुनियाभर के कुल 6718 सैटेलाइट आज के समय में पृथ्वी का चक्कर लगा रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story