ये App बताएगा किसने की है आपके फोन से छेड़खानी, पर्सनल डेटा नहीं चुरा पाएगा कोई

Zee News Desk
Aug 28, 2024

स्मार्टफोन

स्मार्टफोन आज कल हमारी जिंदगी का एक जरुरी हिस्सा बन गया है. फोन में काफी सारी ऐसी चीजें भी होती है जिसे लोग सीक्रेट रखना चाहते हैं.

सीक्रेट्स

सीक्रेट रखने के लिए लोग अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. आज हम आपके एक बड़े काम की ट्रिक बताने जा रहे हैं.

ट्रिक?

स्मार्टफोन में आपकी गैर मौजूदगी में छेड़खानी का खतरा रहता है. पर एक ऐसी ट्रिक है जिससे आप जान पाएंगे की आपका फोन किसने छुआ.

ऐप

Play store पर कई सारे ऐसे ऐप हैं जो आपको बता सकते हैं की आपका स्मार्टफोन किसने छुआ है.

ऐप का नाम

WTMP- Who touched my phone नाम का ये ऐप प्ले स्टोर पर है. ऐप के डिस्प्रिप्शन में यह बताया गया है कि ये ऐप बताता है की फोन किसने टच किया.

कोशिश

ये ऐप फोन के मालिक को दिखाता है कि किसने मोबाइल को अनलॉक करने की कोशिश की है या अनलॉक किया है.

आसान

ऐप ऐक्टिवेट करने के लिए ऐप को ओपन करना होगा, फिर बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद ऐप को बंद करके फोन को लॉक कर दें.

काम

लॉक होने के साथ ही फोन अपना काम करना शुरू कर देगा. इस दौरान अगर कोई फोन को अनलॉक करने की कोशिश करता है तो इसकी जानकारी आपको मिल जाएगी.

ऐप्स

इसके अलावा ये फोन ये भी बताएगा कि आपके मोबाइल के कौन से ऐप्स को एक्सेस किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story