फीचर्स के मामले में 200 Megapixel वाले Android फोन से भी 4 कदम आगे है iPhone, ये सेटिंग्स बनाते हैं Apple को खास
Zee News Desk
Aug 29, 2024
एंड्रॉयड
क्यों iPhone के आगे 200 मेगापिक्सल वाले एंड्रॉयड फोन भी नहीं टिक पाते हैं.
फर्क
फोन के कैमरा में बढ़िया मेगापिक्सल होना जरुरी है लेकिन सिर्फ मेगापिक्सल ज्यादा होने से फर्क नहीं पड़ता.
सेंसर
बेहतर कैमरा क्वालिटी के लिए और भी फीचर्स जरुरी है जैसे सेंसर साइज, लेंस क्वालिटी, अपर्चर साइज शामिल है.
अगर किसा फोन में ये चीजें हैं तो उसकी फोटो किसी ज्यादा मेगापिक्सल वाले फोन से भी अच्छी होगी.
स्किल
इन सबके अलावा बेहतर फोटो के लिए लाइट और फोटो क्लिक करने की स्किल पर भी डिपेंड करता है.
सेटिंग
लाइट के हिसाब से कैमरा की सेटिंग, अपर्चर एक्सपोजर और कलर कॉन्ट्ऱॉस्ट क्या रखना है ये भी पता होना जरुरी है.
चेक
फोन लेते समय फोन में कौन सा लेंस लगा है, सेंसर साइज, इमेज प्रोसेसिंग को भी चेक करना चाहिए.
एंड्रॉयड
इन सब चीजों के वजह से एंड्रॉयड का 200 मेगापिक्सल भी वो फोटो क्लिक नहीं कर पाता जो iPhone कर लेता है.
क्वालिटी
कंपनियां नए फोन में कैमरा का मेगापिक्सल बढ़ाती हैं जबकि पिक्चर क्वालिटी, स्मूथ वीडियो ट्रांजिशन क्वालिटी और जूमिंग क्वालिटी को पहले जैसा ही छोड़ देती हैं.