दुनिया में पाई जाती हैं 45 हजार तरह की मकड़ियां, कैसे पता लगाएं कौन सी मकड़ी खतरनाक है?

Deepak Verma
Aug 20, 2024

मकड़ी का डर

बहुत सारे लोगों को मकड़ियों से डर लगता है. इस डर को अरकोनोफोबिया (Arachnophobia) कहते हैं.

हजारों प्रजातियां

हालांकि, मकड़ियां उतनी खतरनाक नहीं होतीं. दुनिया में मकड़ियों की 45 हजार से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं.

कुछ ही खतरनाक

लेकिन इतनी सारी मकड़ियों में से लगभग सिर्फ 30 तरह की मकड़ियां ही खतरनाक मानी जाती हैं.

डरें नहीं

यानी, आप मकड़ी से बिना डरे उसे भगा सकते हैं. 99.9% टाइम आपका सामना किसी खतरनाक मकड़ी से नहीं होगा.

मौत बेहद दुर्लभ

ऑस्ट्रेलिया जहां जहरीली मकड़ियों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं, में मकड़ी के काटने से मौत का आखिरी मामला 2018 में सामने आया था.

भारत में जहरीली मकड़ी

भारत में मकड़ी की एक प्रजाति Poecilotheria regalis मिलती है, जो खतरनाक मानी जाती है. इसके जहर से तेज दर्द होता है.

मौत का केस नहीं

Poecilotheria regalis पेड़ों पर मिलने वाले टारेंटयुला की एक प्रजाति है. हालांकि, टारेंटयुला के काटने से कभी किसी की मौत नहीं हुई है.

VIEW ALL

Read Next Story