वैज्ञानिकों ने खोला अंतरिक्ष का अजीबोगरीब रहस्य, जानें क्यों आकाशगंगाओं की बढ़ रही है दूरी?
Zee News Desk
Aug 20, 2024
1998
1998 में वैज्ञानिकों को पता तला की ब्रह्मांड का विस्तार धीमा होने की बजाय तेज हो रहा है.
तेज विस्तार
वैज्ञानिकों ने पाया की डार्क मैटर ब्रह्मांड के विस्तार को तेज कर रही है.
जानकारी
दोनों तत्व मिलकर हमारे ब्रह्मांड का अधिकांश हिस्सा बनाते हैं. लेकिन इनके बारे में अभी तक बहुत कम ही जानकारी मिल पाई है.
पदार्थ
डार्क मैटर एक ऐसा पदार्थ है जिसे सीधे तौर पर देखा नहीं जा सकता.
अनुमान
इसकी उपस्थिति का अनुमान हमें केवल इसके ग्रेविटेशनल फोर्स से मिलता है.
तारे
ब्रह्मांड में जो भी तारे, ग्रह हैं वो केवल 5% हैं. जबकि लगभग 27% हिस्सा डार्क मैटर का है.
डार्क मैटर
डार्क मैटर का मुख्य कार्य आकाशगंगाओं को एक साथ बांधे रखना है. अगर ये ना हो तो आकाशगंगाओं के तारे एक दूसरे से बहुत ज्यादा दूर चले जाते.
डार्क एनर्जी
डार्क एनर्जी एक रहस्यमय ऊर्जा है, जो ब्रह्मांड के विस्तार को तेज कर रही है. डार्क मैटर आकाशगंगाओं को जोड़ने का काम करता है वहीं डार्क एनर्जी उन्हें एक-दूसरे से दूर धकेल रही है.
मास एनर्जी
डार्क एनर्जी ब्रह्मांड के कुल मास एनर्जी का लगभग 68% हिस्सा बनाती है. डार्क एनर्जी की प्रकृति अब तक पूरी तरह से समझ नहीं आई है.