Y क्रोमोसोम को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, खतरे में है लड़कों का भविष्य

Aug 28, 2024

कमी

रिसर्च में यह बात सामने आई है कि समय के साथ धीरे-धीरे Y क्रोमोसोम में काफी कमी आई है.

सिस्टम प्रभावित

जिस कारण इंसान के जेंडर को लेकर जो पूरा सिस्टम है वह काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है.

लुप्त

रिसर्च के मुताबिक Y क्रोमोसोम के लुप्त होने की बात सामने आई है जो की डराने वाली रिसर्च है.

जेंडर

Y क्रोमोसोम पुरुषों के जेंडर को निर्धारित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

भविष्य

अगर इस रिसर्च की मानें तो भविष्य में ज्यादा लड़कियां जन्म लेंगी.

मैमल्स

मैमल्स यानि जो अपने बच्चों को दूध पिलाती हैं उनमें यानि महिलाओं या मादा जानवर में 2 X क्रोमोसोम होते हैं.

क्रोमोसोम

मेल्स यानी पुरुष में एक X और एक Y क्रोमोसोम होते हैं. जब एग और स्पर्म में फ्यूजन होता है फिर SRY जीन होता है तब पुरुष पैदा होता है.

11 मिलियन साल

अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले सालों में Y क्रोमोसोम अगले 11 मिलियन सालों में पूरी तरह से गायब हो सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story