क्या किसी ग्रह पर जीवन के लिए उसका कोई चंद्रमा होना जरूरी है?

(Photos : NASA)

Deepak Verma
Aug 28, 2024

चंद्रमा और पृथ्‍वी

चंद्रमा यूं तो पृथ्‍वी से 3,84,400 किलोमीटर दूर है लेकिन यह हमारे ग्रह पर काफी असर डालता है.

ज्वार-भाटे की वजह

सबसे बड़ा प्रभाव है ज्वार-भाटा यानी समुद्र के स्तर में आने वाला उतार-चढ़ाव, हालांकि इसके लिए सूर्य भी थोड़ा जिम्मेदार है.

चंद्रमा का असर

चंद्रमा पृथ्वी के घूर्णन अक्ष के झुकाव और उसकी गति को भी प्रभावित करता है. चंद्रमा के बिना, यह कंपन अधिक होगा तथा अधिक तेजी से बदलेगा. नतीजा यह होगा कि ऋतुओं के बीच बहुत अधिक अंतर होगा.

अलग होती धरती

यानी, चंद्रमा के बिना शायद धरती पर जीवन का विकास कुछ अलग ढंग से हुआ होता. शायद जीवन किसी रूप में पनपता ही नहीं.

चंद्रमा अहम है

BBC की एक रिपोर्ट में एस्ट्रोनॉमर डॉ. एलेस्टेयर गन कहते हैं कि एक चंद्रमा शायद किसी ग्रह पर जीवन को अधिक संभव, अधिक विविध या अधिक टिकाऊ बना सकता है.

चंद्रमा जरूरी नहीं

हालांकि, गन ने कहा कि यह मानने का कोई कारण नहीं है कि जीवन के विकास और विकास के लिए चंद्रमा की जरूरत है.

VIEW ALL

Read Next Story