इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन का मालिक कौन है? ISS के बारे में 5 FACTS

(Photos : NASA)

Deepak Verma
Jun 24, 2024

किसका है ISS?

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में पांच एजेंसियों की भागीदारी है: NASA (अमेरिका), Roscosmos (रूस), JAXA (जापान), ESA (यूरोप) और CSA (कनाडा).

कब हुआ लॉन्च?

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को 20 नवंबर, 1998 को लॉन्च किया गया था. ISS की ओवरऑल लंबाई 109 मीटर है. इसका वजन 4,50,000 किलोग्राम है.

कहां है ISS?

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन धरती की निचली कक्षा (सतह से 400 किलोमीटर ऊंचाई) में रहते हुए पृथ्वी की परिक्रमा करता है.

ISS की स्पीड

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की ऑर्बिटल स्पीड 7.66 किलोमीटर प्रति सेकंड है. ISS पृथ्वी के चारों ओर अपनी कक्षा बनाए रखने के लिए इस गति से यात्रा करता है.

परिक्रमा का समय

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन लगभग 93 मिनटों में पृथ्वी का एक चक्कर लगा लेता है. यानी दिन में यह 15.5 बार धरती की परिक्रमा करता है.

VIEW ALL

Read Next Story