बल्ब का आविष्कार करने वाले Thomas Edison का नाम तो सुना ही होगा, लेकिन क्या भारत के एडिशन के बारे में जानते हैं आप?

Zee News Desk
Jun 25, 2024

जी.डी. नायडू भारत के एक बहुत ही मशहूर महान आविष्कारक हैं.

इनका जन्म 23 मार्च 1893 को तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में हुआ था.

नायडू ने कई इलेक्ट्रिक वेपन और मशीनों का आविष्कार किया, जिनमें इलेक्ट्रिक मोटर, सिनेमा प्रोजेक्टर, और रेजर शामिल हैं.

वे एक सफल बिजनेसमैन भी थे और उन्होंने "उदयम" नामक एक कंपनी की स्थापना की, जो बिजली बनाने का काम करती थी.

टेक्नोलॉजी और वोकेशनल एजुकेशन में इनका विशेष योगदान है.

उन्हें उनके आविष्कारों और उद्योग के क्षेत्र में योगदान के लिए कई पुरस्कार और सम्मान मिले हैं.

नायडू का निधन 4 जनवरी 1974 को हुआ, लेकिन उनके योगदान और नवाचार आज भी याद किए जाते हैं.

गोपालस्वामी दोरईस्वामी नायडू को उनके बहुमुखी आविष्कारों और नई टेक्नोलॉजी का अच्छे से यूज करने के कारण "भारत के एडिसन" के रूप में जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story