ISRO और NASA लॉन्च करने जा रहे हैं सबसे महंगा सैटेलाइट, जो धरती की 1-1 इंच जमीन की करेगा जांच

Zee News Desk
Jan 08, 2025

विज्ञान की दुनिया में ISRO ने बहुत तेजी से तरक्की करनी शुरु कर दी है.

चाहे चंद्रयान हो या मंगलयान ISRO अब हर क्षेत्र में अपना जलवा बिखेरे हुए है.

ऐसे ही ISRO और NASA मिलकर दुनिया का सबसे महंगा सैटेलाइट लॉन्च करने जा रहे हैं.

मार्च 2025 में दोनों ही स्पेस एजेंसी मिलकर NISAR सैटेलाइट लॉन्च करने वाली है जिसकी कीमत लगभग 5000 करोड़ है.

लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा क्या है जो इस सैटेलाइट को अब तक का सबसे खास बनाता है.

इसकी तकनीक धरती पर होने वाले छोटे से छोटे बदलाव को भी गौर से पढ़ सकेगा.

चाहे यह बदलाव 1 इंच का ही क्यों ना हो. 12 दिनों में 2.8 टन का यह सैटेलाइट धरती की पूरी स्टडी कर लेगा.

यह मशीन बादल, अंधेरे और घने जंगलों को चिरकर पिघलते बर्फ की भी जांच करेगा.

इससे Climate Change, भूकंप, लैंडस्लाइड और डैम की भी जांच कर सकेगा जिससे हर खतरे से सावधान हो सकें.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story