आखिर क्यों धरती के इस हिस्से में 4 महीने तक छाया रहता है अंधेरा, नहीं दिखती है सूर्य की किरण!
Zee News Desk
Dec 24, 2024
दुनिया में कुल 195 देश हैं जिनकी कुल आबादी 8 बिलियन हो चुकी है.
लेकिन क्या होगा अगर जहां आप रहते हैं वहां 4 महीने तक सूरज की रोशनी ना दिखे.
इस प्रक्रिया को पोलर नाइट कहते हैं इस कारण कई लोगों को महीनों तक सनलाइट नहीं मिलती.
लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा क्यों और किस कारण से होता है.
सबको पता है कि धरती अपने Axis पर भी लगातार घूमती रहती है जिस कारण दिन और रात होते हैं.
दरअसल धरती का एंगल 23.5 डिग्री पर झुका हुआ है इस कारण से कुछ हिस्सों को सनलाइट नहीं मिलती.
इसी के Polar Night कहते हैं जो ज्यादातर Arctic Circle पर देखा जाता है.
लेकिन जब सूर्य का चक्कर लगाते हुए धरती उल्टी दिशा में चली जाती है तभी यह Polar Nights होती हैं.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.
VIEW ALL
ISRO और NASA लॉन्च करने जा रहे हैं सबसे महंगा सैटेलाइट, जो धरती की 1-1 इंच जमीन की करेगा जांच
Read Next Story