इंसानों से पहले रोबोट को स्पेस में भेजने की तैयारी में ISRO, मिशन से मिलेगा इतनों को रोजगार

Zee News Desk
Aug 23, 2024

संस्कृत

गगनयान नाम संस्कृत भाषा से लिया गया है और इसका अर्थ है आकाशीय वाहन (Celestial Vehicle).

सफलता

गगनयान की सफलता से भारत, रूस, अमेरिका और चीन के बाद अपना मानवयुक्त अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित करने वाला चौथा देश बन जाएगा.

अंतरिक्ष यात्री

मिशन के लिए चुने गए चार अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर, अजीत कृष्णन, अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला हैं.

रोबोट

गगनयान से पहले सुरक्षा प्रक्रियाओं और कॉम्प्लिकेशंस का परीक्षण करने के लिए व्योममित्रा नाम की एक महिला रोबोट अंतरिक्ष में जाएगी.

रिकवरी

ISRO ने गगनयान की सुरक्षित रिकवरी सुनिश्चित करने के लिए दुनिया भर में 48 बैकअप केंद्रो की पहचान की है.

रोजगार

ISRO को उम्मीद है की इस अंतरिक्ष मिशन से करीब 15,000 नौकरियां पैदा होंगी.

मलबा

अंतरिक्ष में फैला मलबा और धरती जैसी परिस्थितियां बनाना गगनयान मिशन की सफलता के लिए सबसे बड़ी चुनौतियां हैं.

रोस्कोस्मोस

भारत ने चार अंतरिक्ष यात्रियों को विशेष प्रशिक्षण देने के लिए रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस की मदद ली है.

VIEW ALL

Read Next Story