ISRO की चेतावनी! टकराते ही भारत सहित पूरे महाद्वीप पर तबाही मचाएगा INS विक्रमादित्य से भी बड़ा एस्टेरॉयड

Zee News Desk
Sep 12, 2024

नजर

ISRO काफी लंबे समय से एक एस्टेरॉयड पर नजर बनाए बनाए हुए है, जो लगातार धरती की तरफ बढ़ रहा है.

खतरनाक

ISRO का मानना है कि यह एस्टेरॉयड 13 अप्रैल, 2029 को बहुत ही खतरनाक रूप से पृथ्वी के करीब से गुजरेगा.

Apophis

300 मीटर से ज्यादा Diametre वाले इस एस्टेरॉयड का नाम अपोफिस(Apophis)है.

चेतावनी

ISRO ने चेतावनी दी है कि यह एक बड़ा खतरा है और अगर यह धरती से टकराता है तो महाद्वीपीय पैमाने पर भारी तबाही मचा सकता है.

हमला

डॉ. सोमनाथ ने एक इंटरव्यू में कहा कि एक बड़ा क्षुद्रग्रह हमला मानवता के लिए एक वास्तविक अस्तित्व का खतरा है.

अपोफिस

2004 में पहली बार खोजा गया अपोफिस, 2029 में पृथ्वी से सिर्फ 32,000 किलोमीटर की दूरी से गुज़रेगा.

Diametre

300 से 400 Diametre वाला ये एस्टेरॉयड भारत के सबसे बड़े विमानवाहक पोत INS विक्रमादित्य और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से भी बड़ा है.

तैयारी

ISRO ऐसे संभावित खतरों से निपटने के लिए सक्रिय रूप से तैयारी कर रहा है.

लोनार क्रेटर

महाराष्ट्र में लोनार क्रेटर, जो 500,000 साल पहले उल्कापिंड के हमले से बना था ऐसी घटनाओं की शक्ति की याद दिलाता है.

VIEW ALL

Read Next Story