ISRO ने किया ऐलान भारत के पास होगा खुद का स्पेस स्टेशन, अंतरिक्ष में बढ़ेगी देश की शान

Zee News Desk
Oct 15, 2024

अंतराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में वैज्ञानिक लंबे समय तक रहकर अपनी रिसर्च पूरी कर सकते हैं.

1998 में NASA, रोस्कोस्मोस, ESA, JAXA की मदद से धरती की निचली कक्षा में स्थापित किया गया था.

इसके डिजाइन बनाने की शुरुआत साल 1984 में हुई थी. अब तक 18 देशों के 237 Astronauts इसमें समय बीता चुके हैं.

किसी भी देश के लिए खुद का एक स्पेस स्टेशन होना बहुत बड़ी बात है. फिलहाल 3 देशों के पास ही खुद का स्पेस स्टेशन है.

1973 में नासा ने स्काईलैब लॉन्च किया था जिसे लंबे समय के लिए डिजाइन किया गया था.

रूस ने 1971 में सैल्यूट 1 से शुरुआत की और इसके बाद 6 और स्पेस स्टेशनों को लॉन्च किया.

चीन ने तियांगोंग 1 और 2 के नाम से साल 2011 और 2016 में लॉन्च किया.

ISRO ने भी उम्मीद जताई है कि साल 2035 तक भारत के पास अपना खुद का स्पेस स्टेशन होगा.

VIEW ALL

Read Next Story