धरती पर सबसे ज्यादा ऑक्सीजन कौन बनाता है?

Deepak Verma
Jul 17, 2024

जीवनदायिनी गैस

धरती के सभी जीवों, पेड़-पौधों और फफूंद को जीवित रहने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है.

प्रकृति में ऑक्सीजन

प्रकृति में, मुक्त ऑक्सीजन प्रकाश संश्लेषण (photosynthesis) के दौरान पानी के प्रकाश-चालित विभाजन से उत्पन्न होती है.

सबसे बड़ा सोर्स

वैज्ञानिकों का अनुमान है कि पृथ्वी की लगभग आधी ऑक्सीजन महासागरों से आती है. लगभग इतनी ही मात्रा में ऑक्सीजन समुद्री जीवन द्वारा यूज कर ली जाती है.

कौन बनाता है?

पानी में ऑक्सीजन के उत्पादन का अधिकांश हिस्सा समुद्री प्लवक से आता है - बहते हुए पौधे, शैवाल, तथा कुछ बैक्टीरिया जो प्रकाश संश्लेषण कर सकते हैं.

नन्हा सिपाही

प्रोक्लोरोकोकस (Prochlorococcus), पृथ्वी पर सबसे छोटा प्रकाश संश्लेषक जीव है. लेकिन यह छोटा सा बैक्टीरिया हमारे पूरे जीवमंडल में 20% तक ऑक्सीजन का उत्पादन करता है.

जंगलों से भी आगे

यानी, Prochlorococcus धरती पर मौजूद सभी ट्रोपिकल रेनफॉरेस्ट्स के संयुक्त उत्पादन से भी अधिक ऑक्सीजन बनाता है.

समुद्र में ऑक्सीजन

समुद्र में उत्पादित ऑक्सीजन की सटीक मात्रा को कैलकुलेट कर पाना मुश्किल है क्योंकि इसकी मात्रा लगातार बदलती रहती है.

VIEW ALL

Read Next Story