कैसी होती है तारों की Life Cycle? जानें निर्माण से ब्लैक होल में समाने तक का सफर

Zee News Desk
Sep 24, 2024

पालन

सभी तारे चाहे उनका आकार कुछ भी हो, उन्हें इन 7 चरणों का पालन करना ही होता है.

गैस बादल

एक तारा गैस के बड़े बादल से उत्पन्न होता है. ओरियन बादल परिसर जीवन के इस चरण में एक तारे का एक उदाहरण है.

प्रोटोस्टार

जब Molecular बादल में गैस के कण एक दूसरे से टकराते हैं तो Heat Energy निकलती है. इनके आकार के आधार पर कई प्रोटोस्टार बन सकते हैं.

टी-टौरी

ये प्रक्रिया तब शुरु होती है प्रोटोस्टार में पदार्थ गिरना बंद हो जाता है. टी-टॉरी तारा लगभग 100 मिलियन वर्षों तक जीवित रहता है.

सिक्वेंस

इस प्रक्रिया में हाइड्रोजन के प्रोटॉन हीलियम के परमाणुओं में परिवर्तित हो जाते हैं.

हाइड्रोजन

तारा अपने केंद्र में हाइड्रोजन परमाणुओं को हीलियम में परिवर्तित करता है. Gravity की वजह से तारे सिकुड़ते हैं जिससे विस्तार होता है.

भारी तत्व

यह विस्फोट विशाल सितारों को सुपरनोवा में बदल देता है जबकि सूर्य जैसे छोटे सितारे सफेद बौनों में सिकुड़ जाते हैं.

सुपरनोवा

तारे का अधिकांश पदार्थ अंतरिक्ष में उड़ जाता है, लेकिन केंद्र न्यूट्रॉन तारे या ब्लैक होल में समा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story