कान के पर्दे फट जाएं इतनी तेज होती है इस जानवर की आवाज

Deepak Verma
Jun 05, 2024

बुलंद आवाज

जब शेर दहाड़ता है या हाथी चिंघाड़ता है तो बाकी जानवरों की घिग्घी बंध जाती है. लेकिन एक जीव ऐसा है जिसकी बुलंद आवाज का किसी से कोई मुकाबला नहीं.

नीली व्हेल

वह जीव कोई और नहीं, दुनिया का सबसे बड़ा जानवर यानी ब्लू व्हेल है. ब्लू व्हेल की आवाज धरती पर मौजूद सभी प्राणियों में सबसे तेज होती है.

ब्लू व्हेल की आवाज असल में उसकी धड़कन, घुरघुराहट, कराह और विलाप की आवाजें होती हैं.

ब्लू व्हेल की आवाज का शोर 188 डेसिबल तक जा सकता है.

ब्लू व्हेल किसी जेट इंजन से भी ज्यादा शोर करती है. उनकी आवाज से इंसान के कान के पर्दे फट सकते हैं.

आमतौर पर ब्लू व्हेल अकेले रहती हैं. वे केवल प्रजनन और प्रवास के लिए बाकी ब्लू व्हेल्स के संपर्क में आती है.

दूर तक सुनाई देती है आवाज

विशाल समुद्र में बात करने के लिए ब्लू व्हेल भयानक शोर पैदा करती हैं. ब्लू व्हेल की आवाज शांत समुद्र में 1,600 किलोमीटर दूर तक सुनी जा सकती है.

ब्लू व्हेल से भी तेज शोर स्पर्म व्हेल करती है लेकिन उनकी हाई-पिच आवाज एक सेकेंड भी बरकरार नहीं रह पाती.

VIEW ALL

Read Next Story