कौन हैं 'पद्म भूषण' अवार्डी सुनीता विलियम्स? जिन्होंने रिकॉर्ड तीसरी बार अंतरिक्ष लांघने निकलीं

Devinder Kumar
Jun 05, 2024

सुनीता फिर अंतरिक्ष में

भारत की उड़न परी सुनीता विलियम्स फिर से अंतरिक्ष की उड़ान पर निकली हैं. वे स्टारलाइनर एयरक्राफ्ट से फिर स्पेस में गई हैं.

गुजरात से संबंध

सुनीता विलियम्स मूल रूप से अहमदाबाद की रहने वाली हैं. उनके पैरंट्स 1958 में अमेरिका के बोस्टन में बस गए थे.

स्लोवेनिया मूल की मां

उनके पिता दीपक पाण्डया अमेरिका में एक डॉक्टर हैं. उनकी माँ बॉनी जालोकर पांड्या स्लोवेनिया मूल की हैं.

दो भाई बहन

सुनीता विलियम्स का एक बड़ा भाई जय थॉमस पांड्या और एक बड़ी बहन डायना एन. पांड्या है.

अमेरिका में हुआ जन्म

सुनीता का जन्म 1965 में अमेरिका के ओहियो के क्लीवलैंड में हुआ था. वहीं पर उनकी सारी पढ़ाई लिखाई हुई.

दूसरी भारतवंशी

अंतरिक्ष में जाने वालीं सुनीता विलियम्स भारतीय मूल की दूसरी नागरिक हैं. उनसे पहले कल्पना चावला गई थीं.

नासा में सिलेक्शन

उनका जून 1998 में अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा में सिलेक्शन हुआ था. इसके बाद वे 2006 में पहली बार अंतरिक्ष में गईं.

स्पेस में रिकॉर्ड

सुनीता विलियम्स स्पेस में रिकॉर्ड 322 दिन बिता चुकी हैं. इनमें से पहली बार में वे 195 दिनों तक रुकी थीं.

स्पेस वॉक

सुनीता विलियम्स ने लगातार 50 घंटे तक स्पेस वॉक करने का रिकॉर्ड भी बनाया था. ऐसा करने वाली वे पहली अंतरिक्ष यात्री रहीं.

पद्म भूषण

भारत सरकार ने सुनीता विलियम्स को साइंस- इंजीनियरिंग में योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया था.

VIEW ALL

Read Next Story