उल्कापिंड से बनी है यह वोदका, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे

(Photos: Pegasus Distillerie)

Deepak Verma
Jun 18, 2024

नई वोदका

वोदका आमतौर पर अनाजों और आलू से बनती है, लेकिन एक फ्रांसीसी कंपनी ने नए तरह की वोदका पेश की है.

फ्रांस की Pegasus Distillerie ने उल्कापिंड से बनी वोदका लॉन्च की है.

नाम

इस वोदका का नाम है Shooting Star Vodka, इसे सीमित समय के लिए पेश किया गया है.

Shooting Star Vodka को बनाने में 1910 में गिरे उल्कापिंड का इस्तेमाल हुआ है.

कंपनी के मुताबिक, इस वोदका में जरा भी शुगर नहीं है.

(AI Image)

वोदका को बनाने के बाद उसे करीब 18 महीनों तक उल्कापिंड के संपर्क में रखा गया.

(AI Image)

कीमत

कंपनी ने इस वोदका की एक बोतल के दाम $200 तय किए हैं. यानी एक बोतल की कीमत 16,683 रुपये है.

VIEW ALL

Read Next Story