हमारी Milky Way गैलेक्सी किसका चक्कर लगाती है?

(Photo : NASA)

Deepak Verma
May 21, 2024

परिक्रमा

चंद्रमा पृथ्वी के चक्कर लगाता है. पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाती है. सूर्य हमारी गैलेक्सी के केंद्र में मौजूद ब्लैक होल का चक्कर लगाता है. (Photo : NASA)

सवाल

हमारा ग्रह मिल्की वे गैलेक्सी में स्थित है. अगर ब्रह्मांड की अधिकतर चीजें किसी न किसी चीज की परिक्रमा करती हैं तो मिल्की वे किसके चक्कर लगाती है? (Photo : NASA)

लोकेशन

हमारी Milky Way आकाशगंगाओं के विशाल समूह Local Group का हिस्सा है. मिल्की वे और एंड्रोमेडा इस ग्रुप की सबसे बड़ी गैलेक्सी हैं. (Photos : NASA)

पड़ोसी

मिल्की वे और एंड्रोमेडा एक-दूसरे की पड़ोसी हैं. लोकल ग्रुप का सेंटर ऑफ मास इन्हीं दो आकाशगंगाओं के बीच मौजूद है.

जवाब

चूंकि इन दोनों के आसपास उनसे बड़ी कोई और चीज नहीं है, इसलिए मिल्की वे और एंड्रोमेडा गैलेक्सी दोनों एक-दूसरे की परिक्रमा करती हैं.

कक्षा

दोनों ही आकाशगंगाओं का ऑर्बिट वृत्ताकार या दीर्घ वृत्ताकार नहीं है. दोनों अधिकतर रेडियल कक्षाओं में एक-दूसरे के चक्कर लगाती हैं.

टक्कर

मिल्की वे और एंड्रोमेडा के एक-दूसरे की इस तरह परिक्रमा करने का मतलब है कि ये दोनों एक न एक दिन एक-दूसरे से टकराएंगी.

कब

वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आज से करीब 4.5 बिलियन साल बाद दोनों आकाशगंगाओं की टक्कर होगी.

कैसे

इस टक्कर में तारे आपस में नहीं टकराएंगे, क्योंकि उनके बीच की दूरियां बहुत ज्यादा हैं. दोनों आकाशगंगाएं एक-दूसरे से होती हुई गुजर जाएंगी और फिर अलग हो जाएंगी.

VIEW ALL

Read Next Story