पृथ्‍वी के चंद्रमा की मौत कैसे होगी? विज्ञान ने कर रखी है भविष्यवाणी

(Photos : NASA/ESA)

दूरी

अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के मुताबिक, चंद्रमा हर साल पृथ्वी से करीब डेढ़ इंच (3.8 सेंटीमीटर) दूर जा रहा है.

रिसर्च

NASA ने अपोलो मिशन के दौरान चांद पर लगाए गए रिफ्लेक्टिव पैनल्स की मदद से इस बात का पता लगाया है.

वजह

चंद्रमा एक-दूसरे पर पड़ने वाले गुरुत्वाकर्षण प्रभाव के कारण पृथ्वी से दूर जा रहा है.

विज्ञान

चंद्रमा के गुरुत्वाकर्षण की वजह से पृथ्वी के समुद्र उसकी ओर खिंचते हैं, तभी ज्वार-भाटा आते हैं. पृथ्वी की ग्रेविटी के चलते ही चंद्रमा का आकार किसी फुटबॉल जैसा है.

रोटेशन

जब पृथ्‍वी जवान थी तब इतनी तेजी से घूमती थी कि एक दिन 5 घंटे में खत्म हो जाता था. चंद्रमा के गुरुत्वाकर्षण की वजह से अब 24 घंटे का दिन होने लगा है.

तबाही

अब से करीब 5 बिलियन साल बाद जब सूर्य के अंत की शुरुआत होगी तो यह लाल दानव तारे में बदल जाएगा. उस समय धरती और चंद्रमा, दोनों तबाह हो जाएंगे.

मतलब यह कि चंद्रमा पृथ्वी को नहीं छोड़ेगा, या इसका उल्टा भी नहीं होगा. सूर्य उन दोनों को मिटा देगा.

VIEW ALL

Read Next Story