समुद्र के Hadal Zone में जाएगा NASA, आखिर समुद्री खाई से 11 किलोमीटर नीचे दबा है कौन सा खजाना?

Zee News Desk
Oct 17, 2024

हमारी पृथ्वी का 70 प्रतिशत हिस्सा पानी से घिरा है जिसका बहुत बड़ा हिस्सा आज भी अंजान है.

लेकिन अब NASA समुद्र के HADAL ZONE जिन्हें महासागरों का सबसे गहरा हिस्सा माना जाता है, कि तलाश में लगा है.

Hadal Zone समुद्र के नीचे की वह खाई होती है जो 6000 से 7000 मीटर या इससे भी ज्यादा गहरी होती है.

NASA समुद्र के इतने नीचे जीवन की खोज करके यह जानना चाहता है कि कोई जीव इस वातावरण में कैसे रह सकता है.

महासागर की खोज से NASA समुद्री खतरे, ऊर्जा और खनिजों की जांच भी शामिल है.

हडल जोन की जांच के पीछे NASA विज्ञान की सीमाओं को आगे तक लेकर जाना चाहता है.

कुछ हडल जोन 11 किलोमीटर तक गहरे हो सकते हैं.

इस रिसर्च से NASA अन्य ग्रहों पर मौजूद महासागरों के बारे में स्टडी करने की तैयारी करेगा.

VIEW ALL

Read Next Story