अंतरिक्ष के रहस्यों से पर्दा उठाएगा 'Baby Star', धरती से 1300 प्रकाश वर्ष दूर है मौजूद

Zee News Desk
Aug 22, 2024

NASA

NASA के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) ने एक और कमाल की तस्वीर ली है.

टेलीस्कोप

इस टेलीस्कोप ने अंतरिक्ष में जन्म ले रहे एक तारे की तस्वीर को कैद किया है.

50 हजार साल

वैज्ञानिकों की मानें तो ये तारा करीब 50 हजार साल पुराना हो सकता है.

1300 प्रकाश वर्ष

इसका नाम HH12 है जो पृथ्वी से 1300 प्रकाश वर्ष दूर मौजूद है.

धुंधला

गैस और धूल की डिस्क की वजह से ये बेबी स्टार धुंधला दिख रहा है.

जेट

लेकिन इसके गुलाबी रंग के जेट अलग-अलग दिशाओं में निकल रहे हैं.

सूर्य की तरह

माना जा रहा है की ये तारा एक समय बाद सूर्य की तरह विकसित हो जाएगा.

1993

इस बेबी स्टार पर 1993 से नजर रखी जा रही है जिससे पता लगाया जा सके की तारों का निर्माण की क्या प्रक्रिया है.

VIEW ALL

Read Next Story