Nicola Tesla के ये आविष्कार सदियों बाद भी आसान कर रहे लोगों की जिंदगी, ज्यादातर लोगों को नहीं है जानकारी

Zee News Desk
Sep 05, 2024

टेस्ला

टेस्ला को खोजों के आधार पर ही वायरलेस रिमोट कंट्रोल बोट, बल्ब, TV और TV के रिमोट की खोज भी शामिल है.

Nobel Prize

Nicola Tesla के नाम पर सैंकड़ों पेटेंट रजिस्टर्ड थे फिर भी उन्हें बिजली के साथ किए गए कामों के लिए कभी Nobel Prize नहीं मिला.

आविष्कार

अपने जीवनकाल में उन्होंने जो भी आविष्कार किए वो आज भी हमारी आधुनिक जीवन से जुड़ी है.

Rotating Magnetic Field(1882)

Tesla को पहली सफलता तब मिली जब उन्हें पता चला कि AC करंट से मोटर संचालित मोटर बनाना असंभव था.

मेहनत

दो साल की मेहनत के बाद उन्होंने एक Rotating Magnetic Field बनाया AC करंट को बिना DC में बदले इंजन को पावर देने में सक्षम था.

AC Motor

AC मोटर के प्लान को दिमाग में रखते हुए Tesla ने फिर से इस पर 1 साल काम किया जब तक उन्होंने इसका मॉडल नहीं तैयार कर लिया.

मैगनेटिक पोल्स

इसके बाद उन्होंने मैगनेटिक पोल्स का निर्माण किया जा खुद ही करंट को रिवर्स कर सकते थे और 2 साल बाद उन्होंने इसका इस्तेमाल ट्रांसफॉर्मर में भी किया.

Radio

1897 में अपने लैब से 40 किमी दूर तक वायरलेस ट्रांसमिशन भेजा. वह ऐसा 1895 मे कर लेते लेकिन उनके लैब में आग लगने के कारण इसमें देरी हुई.

मृत्यु

1943 में मृत्यु के बाद Tesla का नाम और पैसा तो मिट गया लेकिन आज भी उके आविष्कार और खोज हमारे रोजमर्रा के जीवन को आसान बना रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story