कोई बुरा सपना देखा? हो सकती है यह बीमारी!

(Images : Generative AI)

वैज्ञानिकों को लगता है कि बुरे सपने शरीर में घर बना चुकी बीमारी का संकेत हो सकते हैं.

रिसर्च

इंग्लैंड की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में चली रिसर्च के मुताबिक, बुरे सपने ल्यूपस नाम के ऑटोइम्यून डिसऑर्डर के शुरुआती संकेत हो सकते हैं.

सर्वे

वैज्ञानिकों ने lupus से पीड़ित 676 मरीजों का ऑनलाइन सर्वे किया. उनमें से एक-तिहाई ने बुरे सपने आने की बात बताई.

अनुभव

मरीजों ने कहा कि बीमारी के अन्य लक्षण उभरने से करीब साल भर पहले से उन्हें बुरे सपने आने शुरू हुए.

रिजल्ट

स्टडी के नतीजे हमें यह बताते हैं कि शायद सपने और ब्रेन का इम्यून सिस्टम आपस में किसी तरह जुड़े हो सकते हैं.

lupus

lupus या systemic lupus erythematosus (SLE) ऐसी ऑटोइम्यून बीमारी है जो ताउम्र रहती है.

बीमारी

lupus आमतौर पर 15 से 45 साल की उम्र में होता है. इसकी वजह से अक्सर रह-रहकर जोड़ों में दर्द, बुखार, छाती में दर्द थकान या बाल झड़ने की शिकायत होती है.

सपने

दिमाग की ऑटोइम्यून बीमारियों से पीड़ित लोग अक्सर बेहद जीवंत सपने देखते हैं जो भावनात्मक रूप से उत्तेजित करने वाले होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story