चिड़िया ही नहीं इन जगहों पर छिपकलियों के भी होते है पंख

Zee News Desk
Jun 18, 2024

छिपकलियां तो सबके घर में दीवारों पर पाई जाती है.

लेकिन अगर छिपकली दिवार पर नहीं बल्कि हवा में उड़ने लगे तो

उड़ने वाली छिपकली ड्रेको एगामिड प्रजाति की होती है.

इन छिपकलियों को उड़ने वाला ड्रैगन और ग्लाइडिंग छिपकलियां भी कहते है.

ये छिपकलियां साउथ एशिया और साउथ इंडिया जैसे कई इलाकों में पाई जातीं है.

ड्रेको छिपकली के शरीर पर विभिन्न प्रकार के रंग और पैटर्न होते हैं, जो इन्हें पर्यावरण में छिपने में मदद करते हैं.

ये छिपकलियां आमतौर पर पेड़ों पर रहती हैं और पेड़ों के बीच छोटी दूरी पर उड़कर चलती हैं. वे ज्यादातर समय पेड़ों पर ही बिताती हैं.

उड़ने वाली छिपकलियां मुख्य रूप से कीड़े-मकोड़ों खाती हैं और अपने शिकार को पकड़ने के लिए तेजी से उड़ती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story