वो एस्ट्रोनॉट जिसने अंतरिक्ष में 1000 दिन बिताकर रचा इतिहास

Deepak Verma
Jun 06, 2024

59 साल के रूसी कॉस्मोनॉट ओलेग कोनोनेंको ने इतिहास रच दिया है.

ओलेग कोनोनेंको अंतरिक्ष में 1,000 दिन बिताने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं.

रूसी स्पेस एजेंसी Roscosmos ने मंगलवार को ओलेग के रिकॉर्ड की पुष्टि की.

ओलेग कोनोनेंको 2008 से अब तक पांच बार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) जा चुके हैं .

ISS की उनकी हालिया ट्रिप 15 सितंबर 2023 को शुरू हुई थी.

उन्होंने फरवरी 2024 में अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा समय रहने का रिकॉर्ड तोड़ा था.

ओलेग कोनोनेंको 23 सितंबर, 2024 को वापस लौटेंगे, तब तक वह अंतरिक्ष में 1,110 दिन बिता चुके होंगे.

ISS को अमेरिका और रूस समेत दुनिया की प्रमुख अंतरिक्ष एजेंसियां बेस की तरह इस्तेमाल करती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story