धरती के पास मिला सूर्य से 800 गुना बड़ा ब्लैक होल!

(Photo : NASA)

Deepak Verma
Jun 11, 2024

खोज

एस्ट्रोनॉमर्स ने हबल स्पेस टेलीस्कोप की मदद से शायद एक दुर्लभ, मध्‍यम आकार का ब्लैक होल खोजा है. (Photo : NASA)

दूरी

यह ब्लैक होल पृथ्वी से 6,000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है. ब्रह्मांडीय स्केल पर यह बेहद कम दूरी है. (Photo : NASA)

एरिया

वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष के एक कॉम्पैक्ट इलाके पर नजर डाली जहां यह ब्लैक होल हो सकता है. (Photo : NASA)

लोकेशन

इस ब्लैक होल का द्रव्यमान सूरज का 800 गुना है. यह तारों के क्लस्टर Messier 4 की कोर में मौजूद है. (Photo : NASA)

बयान

रिसर्चर्स ने एक बयान में कहा कि यह इतना छोटा है कि हम इसे केवल एक ब्लैक होल होने के अलावा और कुछ नहीं समझा सकते. (Photo : NASA)

डेटा

वैज्ञानिकों ने अपनी स्टडी में यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) के Gaia स्पेसक्राफ्ट के डेटा का भी इस्तेमाल किया. (Photo : ESA)

मध्‍यम ब्लैक होल

उन ब्लैक होल को मध्‍यम आकार का कहा जाता है जिनका द्रव्यमान सूर्य के 100 से 100000 गुना होता है. (Photo : ESA)

कन्फर्मेशन

वैज्ञानिकों को इस तरह के कई संभावित ब्लैक होल मिले हैं, लेकिन अभी तक किसी की पुष्टि नहीं की गई है. (Photo : ESA)

VIEW ALL

Read Next Story