सिगरेट के धुएं का तापमान कितना होता है?

(AI Generated Images)

Deepak Verma
Jun 11, 2024

स्मोकिंग की लत

सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. किसी भी तरह का धूम्रपान फेफड़ों से जुड़ी गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है.

खतरनाक

धूम्रपान की वजह से कैंसर भी हो सकता है. लंग कैंसर के पीछे स्मोकिंग को प्रमुख वजह माना जाता है.

सिगरेट को जलाने पर हजारों तरह के केमिकल पदार्थ निकलते हैं.

कितना तापमान

कश खींचने के दौरान जलती हुए सिगरेट का तापमान 900 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.

बिना कश के...

कशों के बीच, जलती हुए सिगरेट का तापमान भी 400 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहता है.

स्टडी

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन पर छपी एक स्टडी के अनुसार, सिगरेट में तंबाकू के जलने से कश के दौरान 700-950 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान पर दहन होता है.

नुकसान

सिगरेट का धुआं शरीर के भीतर दाखिल होते-होते काफी ठंडा हो जाता है. शरीर को नुकसान उसमें मौजूद हानिकारक तत्वों से होता है.

सलाह

अगर आप भी सिगरेट के शौकीन हैं तो स्वास्थ्य के लिहाज से बेहतर होगा कि स्मोकिंग छोड़ दें.

VIEW ALL

Read Next Story