तो ये है वजह, खून का रंग लाल और नसों के नीला होने की
Zee News Desk
Jun 22, 2024
शरीर को फिट और हेल्दी रखने के लिए बॉडी में खून की सही मात्रा होना जरूरी है.
आखिर खून का रंग लाल ही क्यों?
मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि आखिर खून का रंग लाल ही क्यों? हरा, नीला या सफेद क्यों नहीं. आइए जानते हैं इसकी वजह.
रेड ब्लड सेल
लाल रंग होने के पीछे खून में मौजूद रेड ब्लड सेल (RBC) का खास रोल होता है. इन लाल रक्त कोशिकाओं में प्रोटीन ऑक्सीजन होता है. इसके न रहने पर खून का रंग नीला होता.
हीमोग्लोबिन का लाल रंग
रेड ब्लड सेल (RBC) में हीमोग्लोबिन मौजूद होता है. जिसका हर एक अणु आयरन के चार परमाणुओं से बना होता है, जो लाल रंग रिफ्लेक्ट कर देते हैं.
हीमोग्लोबिन का काम
हीमोग्लोबिन की वजह से ही खून का रंग लाल होता है, इसका काम फेफड़े से शरीर के सभी अंगों तक ऑक्सीजन पहुंचाना है.
नसों का रंग नीला क्यों?
स्किन के नीचे दबे रहने के कारण नसों का रंग सही से रिफ्लेक्ट नहीं हो पाता है.
जब इन नसों पर लाइट पड़ती है तो अंदर कई परत होने के चलते वेवलैंथ हर तरफ बिखर जाती है.
इसलिए अंदर खून होने के बाद भी नसों का रंग लाल की जगह नीला, हरा या बैंगनी दिखने लगता है.
डिस्क्लेमर
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.