सूर्य ग्रहण के दिन आसमान में दिखेगी रहस्यमयी घटना, जानें क्या होगा इसका परिणाम

Zee News Desk
Sep 09, 2024

अक्टूबर

साल के अगले सूर्यग्रहण में एक महीने से भी कम समय है जो अक्टूबर की शुरुआत में लगने जा रहा है.

लाइन

यह एक वलायाकार ग्रहण होगा जिसे Ring of Fire भी कहा जाता है. सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है जो सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी के एक लाइन में आने की वजह से होता है.

आंशिक सूर्य ग्रहण

पहला आंशिक सूर्य ग्रहण होता है जब चंद्रमा सूर्य का कुछ हिस्सा ढक लेता है. दूसरा पूर्ण सूर्यग्रहण तब होता है जब चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह से ढक लेता है.

वलयकार ग्रहण

तीसरा होता है वलयकार ग्रहण. इस दौरान चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरता है लेकिन सूर्य को पूरी तरह से ढक नहीं पाता है.

डिस्क

चंद्रमा के चारों ओर सौर डिस्क का बाहरी किनारा दिखाई देता है, जो एक आग के छल्ले की तरह दिखाई देता है.

Ring of Fire

इस वलयकार ग्रहण से बने इस आग के छल्ले को ही Ring of Fire कहते हैं.

रिंग ऑफ फायर

रिंग ऑफ फायर कई चरणों से होकर गुजरता है जिसे पूरा होने में तीन घंटे से अधिक का समय लग सकता है.

समय

हालांकि वास्तविक रिंग ऑफ फायर कुछ सेकंड से लेकर 12 मिनट से अधिक समय तक कहीं भी रह सकता है.

अटलांटिक महासागर

यह सूर्यग्रहण 2 अक्टूबर को होगा. शाम 4:39 बजे रिंग ऑफ फायर अटलांटिक महासागर में समाप्त होगा. शाम में 5:47 बजे दक्षिणी अटलांटिक महासागर में समाप्त होगा.

VIEW ALL

Read Next Story