इस भारतीय वैज्ञानिक ने दी थी Einstein को मात, Physics की दुनिया में रचा इतिहास

Zee News Desk
Sep 24, 2024

जून 1924 में एक भारतीय वैज्ञानिक ने ऐसी समस्या सुलझा दी जिसने सदी के महान वैज्ञानिक Albert Einstein को भी परेशान कर रखा था.

सत्येंद्र नाथ बोस ने Quantum Physics का प्रॉब्लम सॉल्व किया जिसने Einstein को कई वर्षों तक परेशान किया था.

आइंस्टीन उस समय बर्लिन विश्वविद्यालय में थे. उन्होंने देखा कि सत्येंद्र नाथ बोस ने उस समस्या को हल कर दिया था जिसने उन्हें हरा दिया था.

आइंस्टीन ने अपने काम में बोस के सोच को आगे बढ़ाया और उनके सहयोग के एक नई घटना के अस्तित्व की भविष्यवाणी की.

इन दोनों ने मिलकर थ्योरी पर काम किया जिसे Bose–Einstein condensate कहा जाता है.

बहुत कम तापमान पर होने की उम्मीद है, इसमें एक ही सबसे कम क्वांटम अवस्था में रहने वाले सिस्टम के सभी Atoms शामिल होंगे.

इन दोनों का साथ भले ही छोटा रहा हो लेकिन यह Physics के इतिहास में सबसे महान थ्योरी में से एक है.

इतिहासकार सोमादित्य बनर्जी कहते हैं कि उनके काम ने क्वांटम की अंतरराष्ट्रीय प्रकृति को उजागर किया.

VIEW ALL

Read Next Story