जानें धरती के बाद किस ग्रह को अपना आशियाना बना सकते हैं पृथ्वी के लोग?

Zee News Desk
Oct 01, 2024

धरती

क्या आपने सोचा है कि धरती के अलावा किस ग्रह पर कितने दिन या कितनी देर जिंदा रहा जा सकता है.

बुध

वैज्ञानिकों के मुताबिक बुध ग्रह पर सिर्फ 2 मिनट तक ही जिंदा रहा जा सकता है.

शुक्र

शुक्र ग्रह का तापमान करीब 400 डिग्री है जिसे कोई भी इंसान सहन नहीं कर सकता.

मंगल

इस ग्रह पर हवा बहुत पतली है. यहां पर इंसान ज्यादा से ज्यादा 2 मिनट तक ही जिंदा रह सकता है.

बृहस्पति

इस विशाल ग्रह पर हाइड्रोजन, हीलियम, अमोनिया और मीथेन जैसी गैस शामिल हैं. ऑक्सीजन ना होने के कारण यहां 1 सेकंड भी रहना मुश्किल है.

शनि

शनि ग्रह पर जीवन संभव नहीं है. हालांकि वैज्ञानिकों का अनुमान है कि शनि के कुछ चंद्रमा पर जीवन संभव है.

यूरेनस और नेपच्यून

इन ग्रहों पर भी काफी अधिक मात्रा में खतरनाक गैस मौजूद है जिस वजह से यहां पर जीवन संभव नहीं है.

रिपोर्ट्स

इन रिपोर्ट्स की माने तो धरती है एक ऐसा ग्रह है जहां इंसान 80-100 वर्षों तक जिंदा रह सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story