बुर्ज खलीफा तो कुछ भी नहीं! ये है इंसानों की बनाई सबसे महंगी चीज, कीमत जान छूट जाएंगे पसीने

Zee News Desk
Oct 01, 2024

सबसे महंगी चीज?

आपके दिमाग में क्या आता है जब आप सबसे महंगी चीज के बारे में सोचते हैं?

सही जवाब क्या है?

सबसे महंगी चीज धरती पर नहीं, बल्कि स्पेस में है!

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS), जिसका खर्चा 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा है और ये दुनिया की सबसे महंगी इंसानी चीज है.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने ISS को सबसे महंगी इंसान द्वारा बनाई गई चीज माना है.

NASA का स्पेस स्टेशन

1980 के दौरान, NASA ने 'फ्रीडम' नाम का एक स्पेस स्टेशन लॉन्च करने का सोचा था, जो आज ISS बन गया.

सबका योगदान

ये प्रोजेक्ट इतना बड़ा था कि एक देश के लिए इसे अकेले बनाना मुश्किल था, इसलिए जापान, कनाडा और रूस ने भी अपना योगदान दिया.

1998 में लॉन्च

1998 में लॉन्च 20 नवम्बर 1998 को, ISS को स्पेस में लॉन्च किया गया, जो आज भी स्पेस में घूम रहा है.

क्यों है इतना महंगा?

स्पेस में ऑपरेशन करना और ISS को Operate करना बहुत महंगा पड़ता है, जिसमें कई देशों की मदद लगता है.

सबूत

ISS दुनिया की सबसे महंगी चीज होने के साथ, इंसान के अंतरिक्ष के सपने का जीता-जागता ,बूत भी है.

VIEW ALL

Read Next Story