वैज्ञानिकों ने बनाया अंधेरे में देखने वाला चश्मा

(AI Images)

Deepak Verma
Jun 07, 2024

नाइट विजन

वैज्ञानिक लंबे अरसे से नाइट विजन गॉगल्स का विकल्प ढूंढ रहे हैं. इस दिशा में एक बड़ी कामयाबी मिली है.

ऑस्ट्रेलियन रिसर्चर्स ने ऐसा मटेरियल खोजा है जिसकी फिल्म से अंधेरे में देखा जा सकता है.

अंधेरे में देखना

वैज्ञानिकों के अनुसार, लिथियम नियोबेट से बनी फिल्म जिस पर सिलिकॉन डाइऑक्साइड की कोटिंग हो, अंधेरे में देखने के काम आ सकती है.

विजिबल लाइट

रिसर्च के मुताबिक, लिथियम यौगिक के कोट वाले चश्मे इंफ्रारेड लाइट को इंसान के देखने लायक, विजिबल लाइट में बदल सकते हैं.

यह खोज कैनबरा की ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने की है.

मैकेनिक्स

लिथियम नियोबेट से बनी फिल्म इंफ्रारेड और लेजर लाइट को कंबाइन करती है और उसे विजिबल लाइट में बदल देती है.

चश्‍मों में लगेगा

रिसर्चर्स ने कहा कि एक दिन लिथियम नियोबेट से बनी फिल्म को सामान्य चश्‍मों के ऊपर कोट किया जा सकेगा जिससे नाइट विजन बेहतर होगा.

VIEW ALL

Read Next Story